Yotube nahi chal raha hai: यूट्यूब एक लोकप्रिय ऐप हैं। आजकल यूट्यूब को सभी जानते हैं। हम अक्सर यूट्यूब पर गाने, फिल्म, सीरिज और अन्य वीडियो देखते रहते हैं। यूट्यूब लगभग हर स्मार्टफोन यूजर देखता है लेकिन कई बार किसी कारण से हमारे मोबाइल में यूट्यूब नहीं चलता। अगर आपका भी यूट्यूब नहीं चल रहा है तो इस लेख में हम आपको यूट्यूब न चलने के कई तरीके बताने वाले हैं।
यूट्यूब एक बहुत बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है लेकिन कई बार अनेक कारणों से यूट्यूब ठीक से काम नहीं करता। इसके अनेक कारण होते हैं। तो आईए जानते हैं यूट्यूब में चलने के कारण और उसके उपाय…
Youtube nahi chal raha hai
सर्वर चेक करें
कई बार यूट्यूब का सर्वर डाउन हो जाता है इसी कारण यूट्यूब नहीं चलता। अगर आपके मोबाइल में यूट्यूब नहीं चल रहा है तो दूसरे मोबाइल में चेक करके देखें अगर उसमें भी यूट्यूब नहीं चल रहा तो युटुब सर्वर का प्रॉब्लम है कुछ ही देर बाद वह ठीक हो जाएगा। यह एक टेक्निकल ग्लीच होता है जो कुछ ही देर बाद ठीक हो जाता हैं।
यूट्यूब अपडेट करे
अगर आपने अनेक दिनों से यूट्यूब अपडेट नहीं किया है तो यूट्यूब को अपडेट करें। यूट्यूब समय समय पर अपडेट लाता रहता है जिससे यूट्यूब में जो ब्लीच होते हैं वह क्लियर हो जाते हैं। अनेक दिनों से यूट्यूब ना अपडेट करने के कारण आपका यूट्यूब ठीक से नहीं चल रहा होगा। उसे ठीक करने के लिए यूट्यूब अपडेट करें।
यह भी पढ़ें:
अब आपको स्लो नेटवर्क की प्रोब्लेम से मिलेगी राहत, बस अपनाएं यह तरीकें
इंटरनेट कनेक्शन चेक करे
कई जगह पर इंटरनेट की दिक्कत होती है ऐसे में यूट्यूब नहीं चल पाता। ऐसी स्थिति में दूसरे अलग-अलग ऐप्स चला कर देखें। अगर वह ऐप्स भी ठीक से नहीं चल रहे हैं तो उस जगह पर इंटरनेट कनेक्शन की दिक्कत हैं। यूट्यूब चलाने के लिए उस जगह पर जाएं। जहां पर इंटरनेट ठीक से काम कर रहा हैं।
मोबाइल रीस्टार्ट करें
लगातार मोबाइल चलाने से मोबाइल के फंक्शन स्लो चलने लगते है। ऐसे में आपके मोबाइल में ऐप्स भी ठीक से काम नहीं करते इसीलिए मोबाइल समय-समय पर रीस्टार्ट करना जरूरी हैं। जिससे मोबाइल तेजी से चलने लगता है। अगर आपके मोबाइल में भी यूट्यूब नहीं चल रहा है तो मोबाइल एक बार रीस्टार्ट करें। जिससे युटुब चलने लगेगा।
इंटरनेट कनेक्शन देखे
कई बार हम मोबाइल का इंटरनेट बंद करके रखते हैं। जिसकी अनेक वजह हो सकती है जैसे बैटरी की बचत, इसी के साथ इंटरनेट चालू होने पर हमें बहुत ज्यादा मैसेज आने लगते हैं इसीलिए हम अक्सर इंटरनेट बंद रखते हैं।
ऐसी स्थिति में कई बार हमें याद नहीं रहता की इंटरनेट कनेक्शन ऑफ है और वैसे ही हम यूट्यूब चालू कर देते हैं। जिससे यूट्यूब नहीं चलता। इंटरनेट कनेक्शन ऑफ करने के बाद यूट्यूब चलने लगेगा।
मोबाइल का स्टोरेज ज्यादा ना भरे
मोबाइल में ज्यादा फोटोस, वीडियो, ऐप्स, फाइल्स रखने के कारण मोबाइल का स्टोरेज भर जाता हैं। जिससे मोबाइल स्लो चलने लगता है इसीलिए मोबाइल में अनेक ऐप्स काम नहीं करते।
किसी कारण आपके मोबाइल में यूट्यूब भी नहीं चल रहा होगा। मोबाइल में से अनावश्यक चीज हटा दें। जिससे आपके मोबाइल में यूट्यूब ठीक से काम करेगा।
यह भी पढ़ें:
फेसबुक का पासवर्ड चेंज करना है बहुत आसान
लो क्वालिटी वीडियो देखे
यूट्यूब पर वीडियो देखते समय हम अक्सर वीडियो की क्वालिटी कम ज्यादा करते रहते हैं। एकदम हाई क्वालिटी में वीडियो देखने से हमारे मोबाइल का इंटरनेट बहुत जल्दी खत्म होने लगता है और उसके लिए इंटरनेट की स्पीड ज्यादा होना आवश्यक होता है।
कई जगह पर इंटरनेट ठीक से काम नहीं करता ऐसे में एचडी वीडियो नहीं चलते इसीलिए यूट्यूब पर वीडियो देखते समय वीडियो की क्वालिटी लो रखें।
यूट्यूब का कैशे क्लियर करे
हम जो ऐप जितना ज्यादा समय इस्तेमाल करते हैं उसमें उतना ही ज्यादा कैशे बढ़ जाता है। जो ऐप को स्लो कर देता है। ऐसे में हमें समय-समय पर ज्यादा इस्तेमाल वाले ऐप्स का कैशे क्लियर कर देना चाहिए जिससे मोबाइल में मौजूद ऐप्स ठीक से काम करेंगे।
आप मोबाइल में यूट्यूब ज्यादा चलाते हों तो समय-समय पर उसका कैशे क्लियर करना आवश्यक है। जिससे यूट्यूब ठीक से चलने लगेगा।
यूट्यूब की सेटिंग चेक करे
कई बार हम अनजाने में मोबाइल की सेटिंग में छेड़छाड़ करते रहते हैं। जिसकी वजह से हमारे हाथ से कई सेटिंग्स चेंज हो जाती है। यह भी एक कारण हो सकता है आपके मोबाइल में यूट्यूब ना चलने का। ऐसे में आपको यूट्यूब की सेटिंग में जाकर पूरी सेटिंग चेक करनी है। अगर आपने ऐसी कोई सेटिंग डिसेबल की है तो उसे ठीक करें जिससे आपका यूट्यूब चलने लगेगा।
मोबाइल में डाटा लिमिट चेक करे
मोबाइल में एक ऐसी सेटिंग होती है जिसकी मदद से हम हर एक ऐप के लिए निश्चित डाटा लिमिट सेट कर सकते हैं। अगर आपने यूट्यूब के लिए भी कोई डाटा लिमिट सेट किया हुआ है तो आपके मोबाइल में हर दिन ज्यादा देर यूट्यूब नहीं चलेगा। डाटा लिमिट की सेटिंग चेंज करें जिससे आपका यूट्यूब चलने लगेगा।
अगर आपका भी youtube nahi chal raha hai तो इस लेख को पढ़कर आप आसानी से अपना यूट्यूब चालू कर सकते हों। ऊपर दिए गए सरे तरीकें आजमाकर देखें आपको फायदा होगा।