यह 5 ऐप्स आपके मोबाइल में जरुर होने चाहिए, जानें इनके बारें में | Mobile me jaruri top 5 apps

Mobile me jaruri top 5 apps: आज के युग में हम सब मोबाईल पर आधारित हैं. सुबह उठते ही हम मोबाइल हाथ में लेते है. जैसे मानों हमारी पहली जरूरत मोबाइल हो और हो भी क्यों ना क्योकि आज के युग में मोबाइल से हम सभी काम आसानी से कर सकते हैं.

हम आज आपको इस लेख के माध्यम से Mobile me jaruri top 5 apps के बारे में बताने वाले हैं. जो की आपके मोबाइल में होना जरुरी हैं और जिससे आपको सही समय पर काम आ सकें.

Mobile me jaruri top 5 apps

File manager

हम सभी के मोबाइल में file manager ऐप होता है. file manager का इस्तेमाल करने के लिए उस ऐप को परमिशन देनी पड़ती हैं. जब आप उसे परमिशन देते है तभी वो अपना काम शुरू करता है. इसका उपयोग विडियोज, फोटोज और फाइल्स को सेव करने के लिए होता हैं और हमारे मोबाइल में जितने भी ऐप्स है उसका डेटा स्टोर करने का काम file manager का होता हैं |

इसमें हम अपने जरुरी डॉक्यूमेंट भी सेव कर सकते है. इसमें हम अपने जरूरी फोटोस हाइड भी कर सकते है. जैसे की हमारे खास फोटोज कोई देख ना सके. यह सारे उपयोग file manager के हैं | इसीके साथ ही हम इसमे गाने भी डाउनलोड करके रख सकते हैं जिससे हम बिना नेटवर्क के भी गाने चला सकते हैं और इसका आनंद ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:

यह 10 सरकारी ऐप्स है आपके बहुत काम के , इन्हें जरुर आपके मोबाइल में डाउनलोड करें

Digilocker

आज के युग में हमारे मोबाइल में digilocker होना जरुरी है क्योकि हम कही भी बाहर जातें है तो साथ में डाक्यूमेंट्स नही ले जा पाते इसीलिए हमारे मोबाइल में digilocker होना जरुरी हैं. भारत सरकार ने भी इस ऐप को मान्यता दी हैं इसीलिए हमें ऑफलाइन डाक्यूमेंट्स साथ लेने की जरुरत नही है. digilocker में किसी भी डॉक्यूमेंट को देखने के लिए उसे मोबाइल नंबर से वेरिफाय करना पड़ता है

इसी के साथ ही digilocker एक विश्वासु और सुरक्षित ऐप हैं | इसका इस्तेमाल करने से हमारे जो भी डॉक्यूमेंट गुम हुए हैं उसे भी हम डाउनलोड करके निकलवा सकते हैं. digilocker के इतने सारे उपयोग हैं जो समय समय पर हमारे काम आते हैं |

Phone pay

आज के जमाने में हमारे आसपास ऑनलाइन पेमेंट्स होता है. जिससे हमें कॅश साथ नही रखनी पड़ती और हम किसी भी व्यक्ति को कही भी और कभी भी पेमेंट कर सकते है. PhonePe एक सुरक्षित और विश्वासू ऐप है जिससे हमे कोई खतरा नहीं हैं. PhonePe एक ऑनलाइन ऐप है. इस ऐप को 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है.

PhonePe इस्तेमाल करने के लिये किसी भी बैंक में खाता होना जरुरी है. इसी के साथ आपकी उम्र 18 से ज्यादा होनी जरुरी हैं. आपको अगर आपके साथ के होने वाला ऑनलाइन फ्रौड रोकना हैं तो इस ऐप को जरुर डाउनलोड करें और अपना PhonePe शुरू करें |

Google

आज का जमाना AI का जमाना हैं. इस ज़माने में हमें जिस किसी भी चीज की जानकारी चाहिए हों तो उसे हम गूगल पर सर्च करके देख सकते हैं इसी के साथ हम उसे अपने दोस्तों के साथ भी शेअर कर सकते हैं. गूगल एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म हैं. जिसमें अनेक अलग अलग सेवाएं पाई जाती हैं.

गूगल पर आप वेबसाइट बनाकर उसपर कंटेंट डालकर एडसेन्स की मदत से पैसे कम सकते हैं. गूगल एक ऐसा ऐप है जो कभी भी बंद नहीं हो सकता. हम इस ऐप से कई सारी चीजो के बारे में सिख सकते हैं. कई सारी चीजो के बारे में पढ़ सकते हैं. गूगल एक सुरक्षित और विश्वासु ऐप हैं |  

 Play store

आज के ज़माने में हमें नई नई टेक्निक को जानना जरूरी होता हैं क्योंकि आज का जमाना मोबाईल पर चलता है. इस जमाने में हम सभी मोबाईल पर आधारित हैं. मोबाईल एक ऐसा अविष्कार हैं जिससे हम नई नई चीजो के बारे में सिखते हैं .उसी तरह प्ले स्टोर भी काम करता है. हमारे फ़ोन में कोई भी ऐप या फिर गेम डाउनलोड करना हों तो आप प्ले स्टोर का उपयोग कर सकते हैं.

आज के समय में हम देखते हैं की ऐप डाउनलोड करने के लिए अनेक लिंकस उपलब्ध हैं. इन लिंक्स से ऐप डाउनलोड करने पर उस ऐप के माध्यम से मोबाईल में वायरस छोडा जाता हैं लेकिन प्ले स्टोर के माध्यम से ऐप डाउनलोड करने से मोबाईल को हानी पंहुचा सकता हैं. प्ले स्टोर के माध्यम से ऐप डाउनलोड करने से मोबाईल सुरक्षित रहता हैं.

आज इस लेख में हमने आपको Mobile me Top 5 apps के बारें में बताया हैं. जिसको आप फ़ोन में रखने के बाद आपको होने वाले फायदे के बारे में भी बताया हैं. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हों तो इसे अपने दोस्तों को पास जरुर शेअर करें. जिससे आपको दोस्तों को भी इन बेस्ट 5 ऐप्स के बारे में पता चले और वो भी इन 5 ऐप्स को डाउनलोड करके अपनी जिंदगी आसान बना सकें.

Leave a Comment