ईमेल आईडी बनाना सीखें, स्टेप बाय स्टेप | Email ID kaise banaye

Email ID kaise banaye: अपने ईमेल आईडी का नाम कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा क्योंकि इस डिजिटल युग का यह एक महत्वपूर्ण घटक हैं। ईमेल आईडी यह गूगल का एक प्लेटफार्म हैं। आज के समय में यह सबसे जरूरी घटक बन चुका है। अगर आप भी जानना चाहते हो कि ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

आजकल हमें अनेक कामों के लिए ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है। कॉलेज, सरकारी काम या अन्य कई ऑनलाइन कामों के लिए ईमेल आईडी आवश्यक होती है। कई लोग ईमेल आईडी बनाते समय में अनेक गलतियां कर देते हैं जिससे उनकी ईमेल आईडी नहीं बन पाती। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिएं Email ID kaise banaye

Email ID kaise banaye

ईमेल क्या होता है

ईमेल का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है। जो एक दूसरे को ऑनलाइन संदेश भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Gmail गूगल का एक प्लेटफार्म है जिस पर हम ईमेल आईडी बना सकते हैं।

ईमेल की मदद से हम बस कुछ ही सेकंड्स में दूसरे व्यक्ति को संदेश भेज सकते हैं। बस इसके लिए सामने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी होना आवश्यक है।

ईमेल आईडी क्या होती है

ईमेल आईडी एक विशिष्ट एड्रेस होता है जो हमारा ईमेल दूसरे यूजर तक पहुंचने में मदद करता है। यह एक यूनिक कोड होता है जिसकी मदद से हम ईमेल आईडी बना सकते हैं। ईमेल आईडी बनाने के बाद हम दूसरे यूजर को आसानी से ईमेल भेज सकते हैं।

ईमेल आईडी बनाना बहुत आसान है। बस कुछ ही स्टेप्स में आप अपने लिए एक ईमेल आईडी बना सकते होंं।

यह भी पढ़ें:

मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के यह हैं आसान तरीके

ईमेल आईडी कैसे बनाएं

मोबाइल से Email ID kaise banaye

  • स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में Gmail ऐप ओपन करें।
  • स्टेप 2: प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करने के बाद add another account पर क्लिक करें
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 4: अब google पर क्लिक करें
  • स्टेप 5: अब अपने मोबाइल का लॉक स्क्रीन पासवर्ड डाले।
  • स्टेप 6: नीचे आपको Create a google account का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 7: अब यहां पर दो ऑप्शन आएंगे for myself और to manage my business अपने हिसाब से दोनों में से एक ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • स्टेप 8: अब यहां पर अपना नाम और सरनेम डालें
  • स्टेप 9: अब अपनी जन्म तिथि सिलेक्ट करे।
  • स्टेप 10: यहां पर अपना जेंडर सिलेक्ट करें
Email ID kaise banaye
  • स्टेप‌ 11: अब ऊपर दो ईमेल आईडी दिखाई देंगे. उनमें से एक ईमेल आईडी सेलेक्ट करें। अगर आपको यह दोनों ईमेल आईडी छोड़कर एक अलग ईमेल आईडी बनानी है तो create your own adress पर क्लिक करके अपने लिए एक ईमेल आईडी बनाएं. जैसे- suhasbedi6817@gmail.com
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 12: अब अपने ईमेल आईडी के लिए एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और उसे याद रखें या कहीं पर नोट करके रखें
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 13: अब Done पर क्लिक करें

आपकी ईमेल आईडी बन चुकी है।

कंप्यूटर से Email ID kaise banaye

  • स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में chrome brouser ओपन करें
  • स्टेप 2: अब ऊपर कोने में प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: Add account पर क्लिक करें
  • स्टेप 4: अब Create account पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: For my personal use पर क्लिक करें
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 6: अभी आप अपना नाम और सरनेम डालें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 7: अब यहां पर अपना बर्थ डेट और जेंडर डालें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 8: अब अपने लिए एक ईमेल आईडी बनाए बनाएं। जैसे- rohityadav156@gmail.com
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 9: अपनी ईमेल अकाउंट के लिए एक मजबूत पासवर्ड बनाएं।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 10: वेरिफिकेशन के लिए यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें।
Email ID kaise banaye
  • स्टेप 11: अपने मोबाइल पर एक कोड आएगा उसे यहां पर डालें
  • स्टेप 12: अब रिकवरी के लिए अपना दूसरा ईमेल एड्रेस यहां पर डालें।
  • स्टेप 13: अब Done पर क्लिक करें

अब आपका ईमेल एड्रेस बन चुका है।

ईमेल आईडी बनाने के फायदे
  • ईमेल आईडी की मदद से हम किसी दूसरे ईमेल यूजर को बस कुछ सेकंड में संदेश भेज सकते हैं।
  • ईमेल आईडी ऐप्स और वेबसाइट्स में अकाउंट बनाने के लिए जरूरी होती है
  • हमारे अनेक अकाउंट के साथ ईमेल आईडी जुडी होती है
  • हमारे बैंक अकाउंट के लिए भी ईमेल आईडी की जरूरत होती है
  • हम ईमेल आईडी पर दूसरे अकाउंट को फॉलो करके अपडेट्स भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • कॉलेज, भरतीयों के फॉर्म भरने के लिए इसी के साथ अनेक सरकारी कामों के लिए ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है।

कुल मिलाकर ईमेल आईडी इस ऑनलाइन दुनिया का एक महत्वपूर्ण घटक हैं। जो आपके लिए ऑनलाइन सुरक्षा प्रदान करता हैं। यह अनेक सेवाएं प्राप्त करने का एक प्रभावी माध्यम हैं।

ईमेल आईडी बनाते समय किन बातों का ध्यान रखें
  • ईमेल आईडी बनाते समय उसमें अपना नाम या अपने काम के संबंधित कोई नाम डालें।
  • ईमेल आईडी बनाने के बाद एक मजबूत पासवर्ड बनाएं जिससे आपका ईमेल अकाउंट सुरक्षित रहेगा।
  • ईमेल बनाने केबाद 2FA को अक्षम करें जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की मोबाईल और कंप्यूटर में Email ID kaise banaye. अगर आपको यह लेख जानकारीयुक्त लगा हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें जिससे उन्हें ईमेल आईडी खोलते समय मदद होगी.

Leave a Comment