लैपटॉप की बैटरी बचाने के लिए अपनाएं यह 10 तरीकें | Laptop ki battery kaise bachaye |

Laptop ki battery kaise bachaye: वर्तमान समय में लैपटॉप का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ चूका हैं। आजकल हम अनेक कामों के लिए लैपटॉप का इस्तमाल करते हैं। PC एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए बहुत दिक्कत होती हैं और लैपटॉप को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बहुत आसन हैं इसीलिए ज्यादातर लोग लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं।

कई बार हमारे लैपटॉप की बैटरी चार्ज नहीं होती हैं और हमें लैपटॉप पर काम  करना होता हैं। ऐसी स्थिति में हमें लैपटॉप की बैटरी बचानी पड़ती हैं।कई लोगों को इसके तरीके पता नहीं हैं इस लेख में हम आपको Laptop ki battery kaise bachaye इसके बारें में बताने वाले है।

Laptop ki battery kaise bachaye

लैपटॉप ठंडा रखें

लैपटॉप की बैटरी ज्यादा समय चलाने के लिए आपको लैपटॉप ठंडा रखना आवश्यक हैं। लैपटॉप ज्यादा गर्म होने के बाद बैटरी की ज्यादा खपत होती है इसीलिए लैपटॉप हमेशा ठंडी जगह पर रखें जिससे ज्यादा गर्म नहीं होगा।

अनेक फंक्शन एकसाथ न चलाएं

हम अक्सर लैपटॉप में काम करते समय अन्य प्रोग्राम्स भी चला लेते हैं। जैसे- गाने सुनने के लिए यूट्यूब या अन्य कामों के लिए अन्य कई ऐप्स चला लेते हैं।

जब लैपटॉप में एक साथ अनेक ऐप चलते रहते हैं तो लैपटॉप की बैटरी की ज्यादा खपत होती है इसीलिए ज्यादा काम होने के बाद तुरंत ऐप्स बंद करते रहें।

यह भी पढ़ें:

क्या आपका भी लैपटॉप होता है बहुत ज्यादा गर्म,तो अपनाएं यह तरीकें

हाइबरनेट मोड का इस्तेमाल करे

हाइबरनेट मोड का इस्तेमाल करके भी आप लैपटॉप की बैटरी बचा सकते हों। जब लैपटॉप की बैटरी ड्रेन होने की कगार पर हों तो हाइबरनेट मोड पर स्विच करनी होती हैं। तब बैटरी न के बराबर इस्तेमाल होती है लेकिन इस बात का ध्यान रखें की हाइबरनेट मोड पर लैपटॉप डालने पर आप उसपर ज्यादा काम नहीं कर सकते।

यह लैपटॉप की बैटरी बचाने का यह एक अच्छा तरीका है।

लैपटॉप शटडाउन करें

कई लोग लैपटॉप पर काम होने के बाद उसे शटडाउन नहीं करते। जिससे लैपटॉप की बैटरी कंज्यूम होती रहती है। ‌लैपटॉप पर काम होने के बाद तुरंत उसे शटडाउन करना बहुत आवश्यक है जो लैपटॉप की सेहत के लिए भी अच्छा होता है। जिससे लैपटॉप की बैटरी लंबे समय तक चलती है।

बैटरी सेवर का इस्तेमाल करें

लैपटॉप की बैटरी बचाने का यह भी एक अच्छा तरीका है। बैटरी सेवर का इस्तेमाल करके आप अपने लैपटॉप की चार्जिंग ज्यादा देर चला सकते हों। इसके लिए आपको लैपटॉप की बैटरी की सेटिंग में जाकर बैटरी सेवर को ऑन कर देना है।

ब्राइटनेस कम रखें

लैपटॉप की बैटरी उसकी स्क्रीन ब्राइटनेस पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है। आप जितना ज्यादा ब्राइटनेस रखोगे उतनी जल्दी बैटरी खपत होगी इसीलिए ज्यादातर समय लैपटॉप का ब्राइटनेस जरूरत के अनुसार कम ही रखें। जिससे लैपटॉप की बैटरी लंबे समय तक चलेगी और यह आपकी आंखों की सेहत के लिए भी यह अच्छी बात है।

लैपटॉप अपडेट करें

लैपटॉप की कार्यक्षमता सुधारने के लिए लैपटॉप को समय समय पर अपडेट करें। जिससे आपका लैपटॉप गर्म नहीं होगा और लैपटॉप गर्म न होने से आपकी बैटरी की भी बचत होगी और इसके साथ आपका लैपटॉप भी कम हैंग होगा।

इसी के साथ अपडेट्स में टेक्निकल ग्लीच क्लीअर हो जाते हैं जिससे लैपटॉप ठीक ठाक चलता हैं।  

ऑडियो सॉंग सुने

अक्सर हम लैपटॉप पर यूट्यूब पर गाने चलाते हैं। कई बार हम गाने चलाते चलाते काम करते हैं। ऐसी स्थिति में हमारे लैपटॉप की बैटरी ज्यादा खपत होती है।

अगर आप लैपटॉप पर काम करते समय गाना सुनना चाहते हों तो ऑडियो सॉन्ग ऐप डाउनलोड करके उसपर गाना सुन सकते हों। जिससे आपके लैपटॉप की बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी। इसी के साथ ऑडियो सॉंग का वाल्यूम भी जरूरत के अनुसार कम रखें।

वाई-फाई और ब्लूटूथ बंद करे

अपने लैपटॉप का वाई-फाई और ब्लूटूथ बंद करें। जिससे लैपटॉप की बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी। वाई-फाई और ब्लूटूथ लैपटॉप की बैटरी ज्यादा खींच लेते हैं इसीलिए बैटरी बचाने के लिए समय वाई-फाई और ब्लूटूथ बंद रखना आवश्यक है।

बैकग्राउंड ऐप्स बंद करे

हम अक्सर लैपटॉप की अलग-अलग विंडोज पर अनेक ऐप्स ओपन कर लेते हैं और बाद में काम होने के बाद हम उन्हें न हटाकर वैसे ही रहने देते हैं इसीलिए लैपटॉप की बैटरी ज्यादा जल्दी खत्म हो जाती है क्योंकि सभी ऐप्स थोड़ी-थोड़ी बैटरी खींच लेते हैं।

काम होने के बाद सभी ऐप्स को बैकग्राउंड से हटाना आवश्यक है। जिससे लैपटॉप की बैटरी की बचत होती है।

इस लेख हमने आपको laptop ki battery kaise bachaye इसके बारे मैं बताया हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करें। जिससे उन्हें भी फायदा हों और लैपटॉप में आने वाली परेशानी का सामना ना करना पड़ें।

Leave a Comment