Mobile Fast charging kaise kare: हम सब लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। स्मार्टफोन बैटरी के आधार पर चलता है। जब हम स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज करते हैं तभी वह चलता है। बैटरी की एक लिमिट होती है। हम जितनी देर मोबाइल इस्तेमाल करते हैं उतनी ज्यादा बैटरी खपत होती है बाद में हमें उसे चार्जिंग पर लगाना पड़ता है।
कई लोगों को यह परेशानी आती है कि उनका मोबाइल फास्ट चार्ज नहीं होता। इस लेख में हम आपके मोबाइल फास्ट चार्ज करने के कई आसान तरीके बताने वाले हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फास्ट चार्जिंग कर सकते हों।
Mobile Fast charging kaise kare
आज के समय में स्मार्टफोन इंसान की जरूरत बन चुका हैं। आजकल स्मार्टफोन इंसान के लिए इतना जरूरी हो गया है जितना शरीर को खाना जरूरी होता है क्योंकि इस ऑनलाइन युग में हमारे बहुत से काम स्मार्टफोन आसान कर देता है।
ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें
मोबाइल तेजी से चार्ज होने के लिए आपके पास कंपनी का ओरिजिनल चार्जर होना आवश्यक है। मोबाइल के साथ जो कंपनी का चार्जर आता है उसका इस्तेमाल अगर आप मोबाइल चार्जिंग करने के लिए करते हों तो आपका मोबाइल फास्ट चार्ज होगा।
कई लोग चार्जर खराब होने पर थर्ड पार्टी चार्जर का इस्तेमाल करते हैं जिससे मोबाइल जल्दी चार्ज नहीं होता और यह मोबाइल की सेहत के लिए हानिकारक होता हैं।
ओरिजिनल चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करे
मोबाइल फास्ट चार्जिंग के लिए ओरिजिनल चार्जर होने के साथ ओरिजिनल चार्जिंग केबल भी होना आवश्यक हैं। जिससे आपका मोबाइल फास्ट चार्ज होगा।
अगर आपके पास कंपनी का ओरिजिनल चार्जर है और चार्जिंग केबल ओरिजिनल नहीं है फिर भी आपका मोबाइल तेजी से चार्ज नहीं होगा इसलिए ओरिजिनल चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करना आवश्यक हैं।
यह भी पढ़ें:
मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के यह है आसान तरीके
अच्छी इलेक्ट्रिसिटी पर मोबाइल चार्ज करे
शहरों में अच्छी इलेक्ट्रिसिटी होती है लेकिन आज भी गांव में कई जगहों पर इलेक्ट्रिसिटी खराब होती हैं। अगर आप गाव में रहते हों और आपके भी घर में इलेक्ट्रीसिटी खराब है तो आपका मोबाइल तेजी से चार्ज नहीं होगा। मोबाइल फास्ट चार्जिंग होने के लिए इलेक्ट्रिसिटी अच्छी होने की बहुत आवश्यक हैं।
मोबाइल का नेट बंद रखें
मोबाइल चार्जिंग पर लगाते समय मोबाइल का नेट बंद रखने से मोबाइल तेजी से चार्ज होता हैं। नेट चालू होने पर समय-समय पर मोबाइल पर नोटिफिकेशन आते रहते हैं इसी के साथ कई बैकग्राउंड ऐप्स चलते रहते हैं जिससे मोबाइल तेजी से चार्ज नहीं हो पाता।
चार्जिंग पर लगाने के बाद मोबाइल ना चलाएं
कई लोग चार्जिंग पर लगाने के बाद मोबाइल चलाते रहते हैं। जिससे मोबाइल फास्ट चार्ज नहीं होता। इससे मोबाइल की बैटरी भी खराब हो सकती हैं इसीलिए मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के बाद मोबाईल ना चलाएं। उसे चार्जिंग से निकालने के बाद ही चलाएं।
मोबाइल बार-बार चार्जिंग पर ना लगाएं
कई लोगों को बार-बार मोबाइल चार्जिंग पर लगाने की आदत होती हैं। कई लोग तो मोबाइल में चार्जिंग होने के बाद भी मोबाइल चार्जिंग पर लगा देते हैं। इससे मोबाइल की बैटरी डैमेज हो जाती है और मोबाइल फास्ट चार्ज नहीं हो पाता इसीलिए मोबाइल बार बार चार्जिंग पर ना लगाएं।
गर्मी में मोबाइल चार्जिंग पर ना लगाएं
गर्मियों के दिनों में मोबाइल तेजी से चार्ज नहीं होता इसीलिए आपको ज्यादातर गर्मियों में रात के समय मोबाइल चार्जिंग पर लगाना हैं। जिससे मोबाइल फास्ट चार्ज होगा। दिनभर वातावरण बहुत गर्म होता है इसलिए मोबाइल तेजी से चार्ज नहीं होता।
धूप में मोबाइल चार्जिंग पर ना लगाएं
आपको कभी भी धूप में मोबाइल चार्जिंग पर नहीं लगाना है। मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के बाद वैसे ही गर्म हो जाता है और ऊपर से धूप रहेगी तो मोबाइल बहुत ज्यादा गर्म हो जाएगा और तेजी से चार्ज नहीं होगा। ऐसा करना मोबाइल की सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है। अगर धूप बहुत तेज रही तो आपके मोबाइल का ब्लास्ट भी हो सकता हैं।
ठंडी जगह पर मोबाइल चार्ज करे
ठंडी जगह पर मोबाइल चार्जिंग पर लगाना हमेशा फायदेमंद होता है। आसपास का वातावरण ठंडा होने के कारण मोबाइल ठंडा हो जाता है और मोबाइल में ज्यादा हीट पैदा नहीं होती। जिससे मोबाइल तेजी से चार्ज होने में मदद होती है।
एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करे
मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के बाद एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करने से मोबाइल बहुत फास्ट चार्ज होता है। हमारे मोबाइल में अक्सर नेट, वाय-फाय, हॉटस्पॉट ऑन रहता हैं। जिससे मोबाइल फास्ट चार्ज नहीं होता। एयरप्लेन मोड पर लगाने के बाद मोबाइल में कॉल नोटिफिकेशन नहीं आते जिससे मोबाइल चार्ज होने में कोई परेशानी नहीं आती और मोबाइल फास्ट चार्ज होने लगता है।
इस लेख के माध्यम से आपने जाना की Mobile Fast charging kaise kare आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुरु शेयर करें जिससे अगर कोई इस परेशानी से परेशान है तो उन्हें जरुर मदद होगी।