क्या आप भी मोबाइल गर्म होने की समस्या से हों परेशान ? तो जानियें यह खास उपाय | Mobile heat kyu hota hai

Mobile heat kyu hota hai: आज के ज़माने में मोबाईल ने कई काम आसन किये हैं। जैसे की एक जगह से दूसरी जगह तक संदेश पहुचाना हो या फिर किसी के साथ बात करनी हों। तो हम मोबाइल से अनेक काम आसानी से कर सकते हैं। ऐसे कई काम है जो हम मोबाईल से कर सकते हैं।

आज के युग में हम मोबाईल पर ज्यादा निर्भर हैं। मोबाईल हमारे जीवन एक हिस्सा बन चूका हैं। आजकल हम सभी मोबाईल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं इसीकारण मोबाईल गर्म होने लगता हैं। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको Mobile heat kyu hota hai और उसके साथ उसपर उपाय भी बताएंगे।

Mobile heat kyu hota hai

ब्राइटनेस ज्यादा ना रखें

आप अपने मोबाईल का ब्राइटनेस फुल रखते है तो आपका मोबाईल गर्म हो सकता हैं इसलिए मोबाईल की ब्राइटनेस कम रखें। अगर आप ब्राइटनेस को बार बार कम ज्यादा नहीं करना चाहते तो ब्राइटनेस को ऑटो मोड पर रखें। जिससे आपके मोबाईल का ब्राइटनेस सनलाइट के हिसाब से कम ज्यादा होता रहेगा और मोबाईल भी गर्म नहीं होगा।

मोबाईल चार्जिंग पर लगाकर ना चलायें

कई बार मोबाईल चलाते चलाते आपके मोबाईल की चार्जिंग ख़तम हो जाती हैं और आप मोबाईल चार्जिंग पर लगाकर उसका उपयोग करते हैं इसलिए मोबाईल में ज्यादा हीट तैयार हो जाती हैं और मोबाईल पर इसका बहुत गहरा असर पड़ता हैं इसलिए मोबाईल को चार्जिंग पर लगाकर उसका इस्तेमाल ना करें।

यह भी पढ़ें:

मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के यह है आसान तरीके

मोबाइल ज्यादा देर चार्जिंग पर ना लगायें

कई बार हम मोबाईल को चार्जिंग पर लगाकर सो जाते हैं या फिर दुसरे कामों में लग जाते हैं। बाद में मोबाईल पूरा चार्ज होने पर भी वो चार्ज पर रहता हैं। यह बार बार होने से मोबाईल की बैटरी में खराबी होती हैं और इसीकारण आपका मोबाईल गर्म होने लगता हैं।

सॉफ्टवेयर अपडेट करे

कई बार आपका मोबाईल बिना वजह गर्म होने लगता हैं यह मोबाईल के हैंग होने पर भी होता हैं। मोबाईल हैंग होने की वजह सॉफ्टवेअर अपडेट ना करना भी हो सकता हैं। आपके मोबाईल के सेटिंग में software update का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लीक करके मोबाईल अपडेट कर दें। जिससे मोबाईल तेजी से काम करने लगेंगा और गर्म भी नहीं होगा।

मोबाईल का स्पेस बढ़ाएं

हम ज्यादातर व्हाट्सऐप, यूट्यूब या गूगल से विडियो या फिर फोटोज डाउनलोड करते हैं और इस वजह से मोबाईल में स्पेस नही रहता इसीकारण मोबाईल गर्म होने लगता हैं। आप अपने मोबाईल का स्पेस क्लीन कर सकते हैं। स्पेस क्लीन करने के लिए My Files में जाकर जो काम की फाइल्स नहीं है उसे डिलीट करें। जो ऐप्स आप इस्तेमाल नहीं करते उन्हें भी डिलीट करें। जिससे मोबाईल में स्पेस बढेगा और मोबाईल गर्म होने से भी बचा रहेगा।

हार्मफुल ऐप्स को हटाएं

आजकल प्लेस्टोर, गूगल और अन्य प्लेटफार्म पर कई नये नये ऐप्स आते रहते हैं। उन्हें हम जाने अनजाने में डाउनलोड कर लेते हैं। इनमें से कई ऐप्स हार्मफुल होते हैं। हार्मफुल ऐप्स आपके मोबाईल को ज्यादातर नुकसान पहुचाते हैं।

उससे मोबाईल के प्रोसेसर पर लोड पड़ता है और मोबाइल गर्म हो जाता हैं। जिसके कारण मोबाईल ठीक से कम नहीं करता। इससे बचने के लिए कोई भी ऐप डाउनलोड करने के से पहले उस ऐप को वायरस स्कैनर से स्कैन करे और फिर डाउनलोड करें।

ज्यादा पुराना मोबाइल इस्तेमाल ना करे

आप अपना मोबाईल चलाते समय अचानक से मोबाईल होम पेज पर आ जाता हैं। इसकी वजह हैं एक ही मोबाईल ज्यादा दिन इस्तेमाल करना। मोबाइल ज्यादा पुराना होने पर उसका सपोर्टेड टाइम ख़तम हो जाता हैं और मोबाईल का प्रोसेसर भी ज्यादा पुराना हो जाता हैं। इसी के साथ मोबाईल की बैटरी भी खराब हो जाती हैं। साथ में मोबाईल के सभी फंशन धीरे धीरे काम करने लगते हैं. इसकी वजह से मोबाईल गर्म होता हैं।

मोबाईल में हेवी गेम्स ना रखे

मोबाईल गर्म होने की सबसे बड़ी वजह है मोबाइल में गेम्स खेलना. अक्सर हम मोबाईल में ऐसी गेम्स डाउनलोड करते हैं जिसकी साइज़ बड़ी होती हैं। वह गेम हम लगातार खेलते हैं। ऐसी गेम्स लगातार खेलने से मोबाईल गर्म हो जाता हैं। हेवी गेम्स खेलने से मोबाईल के प्रोसेसर पर लोड आता हैं। इसीलिए मोबाईल में ज्यादा हेवी गेम्स ना रखें।

बैकग्राउंड ऐप्स बंद रखे

मोबाईल में कई ऐप्स ऐसे होते है जो बैकग्राउंड में भी चलते रहते हैं। इसी वजह से ऐप्स आपके मोबाईल का प्रोसेसर स्लो कर देते हैं। इसी के साथ मोबाईल की बैटरी भी ज्यादा इस्तेमाल होती हैं इसी कारण मोबाईल गर्म हो जाता हैं‌

मोबाईल धुप में ना रखे

कई बार धुप में चलते समय हमारे हाथ में मोबाइल होता हैं. धुप सीधा मोबाइल की डिस्प्ले पर पड़ने से मोबाईल जल्दी गर्म हो जाता हैं। इसी के साथ धुप में मोबाईल देखने के लिए हमें मोबाईल का ब्राइटनेस फुल करना पड़ता हैं‌। इसी कारण मोबाईल में ज्यादा हीट बढ जाती हैं इसलिए हो सके तो धुप में मोबाईल का उपयोग ना करें।

मोबाइल को पानी से बचाएं

कई बार आपका मोबाईल नया होता हैं और वह वाटर प्रूफ होने के कारण आप उसे पानी में भी यूज़ करते हैं। उसपर जाने अनजाने में पानी डालते हैं ऐसी गलती ना करे क्योकि कोई भी फ़ोन वाटर प्रूफ नहीं होता वाटर रेसिस्टन्स होता हैं।

वाटर रेसिस्टन्स का मतलब हर मोबाईल का एक टाइम होता हैं उस टाइम तक ही अपने फ़ोन को पानी में रख सकते हैं उससे ज्यादा देर पानी में रखने से मोबाईल में धीरे धीरे पानी चला जाता हैं। किसी भी मोबाईल के अन्दर पानी जाने के बाद मोबाईल की बैटरी ख़राब हो जाती हैं इसीलिए मोबाईल गर्म होने लगता हैं।

अगर आपके मन में भी यह सवाल था की Mobile heat kyu hota hai तो आप उपर दिया सारा लेख ध्यान से पढ़ें। जिसमें हमने आपको सारे उपाय विस्तार से बताये हैं। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी रोजाना पढने के लिए हमारा ब्लॉग रोजाना पढ़ें‌। जिसमें हम टेक्नोलॉजी से जुडी सारी जानकारी लाते रहते हैं।

Leave a Comment