Mobile ka storage kaise khali kare: आज के इस ऑनलाइन जगत में मोबाइल हमारे लिए एक महत्वपूर्ण साधन बन चुका है। मोबाइल का इस्तेमाल हमारे लिए अनेक काम आसान कर देता है। इसी कारण हमारे मोबाइल में अनेक फाइल डॉक्यूमेंट फोटोस का वीडियोज और अनेक ऐप्स होते हैं। जिसके कारण हमारे मोबाइल का स्टोरेज भर जाता है। जिससे हमें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस लेख में हम इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं।
आजकल अनेक काम ऑनलाइन हो चुके हैं इसीलिए मोबाइल का प्रभाव और भी बढ़ चुका है। हमारे मोबाइल में ज्यादा सामग्री होने के कारण मोबाइल का स्टोरेज भर जाता है और मोबाइल हैंग होने लगता हैं। मोबाइल स्लो चलने लगता है। हम मोबाइल चलाते समय अनजाने में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे हमारे मोबाइल का स्टोरेज बहुत जल्दी भर जाता हैं।
तो आईए जानते हैं Mobile ka storage kaise khali kare
Mobile ka storage kaise khali kare
अनावश्यक फोटोस और वीडियो डिलीट कर दे
हमारे मोबाइल में अनेक फोटो और वीडियो होते हैं। जिसका कारण है व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप। हम अनेक ग्रुप से जुड़े होते हैं जिस पर अनेक फोटो और वीडियो आते रहते हैं। हम अपने मोबाइल में ऐसी सेटिंग कर देते हैं जिससे वह फोटो और वीडियो सीधा हमारे मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाते हैं।
नीचे हम आपको एक ऐसी सेटिंग बताएंगे जिससे यह ग्रुप में आने वाले फोटोस और वीडियो आपके गैलरी में सेव नहीं होंगे।
इसी के साथ हमारे मोबाइल में जो अनावश्यक फोटो जो वीडियो होते हैं उन्हें हटाना हमारे लिए फायदेमंद होता है। फोटोज के मुकाबले वीडियोज के लिए बहुत ज्यादा स्टोरेज खर्च होता है इसीलिए बिना काम के फोटोज और वीडियो मोबाइल से हटा दें जिससे हमारे मोबाइल का स्टोरेज ज्यादा नहीं भरता।
हेवी गेम्स ना रखें
आजकल अनेक स्मार्टफोन यूजर्स पबजी, फ्री फायर, कॉल का ड्यूटी जैसे ज्यादा MB वाले गेम्स खेलते हैं। उन गेम्स के लिए समय-समय पर अपडेट्स भी आते रहते हैं जिससे गेम का साइज बढ़ता रहता है। जिससे हमारे मोबाइल का स्टोरेज बहुत ज्यादा भर जाता है इसीलिए अपने मोबाइल में ज्यादा हेवी गेम्स ना रखें।
ज्यादा ऐप्स ना रखें
स्मार्टफोन में हम जरूरत पड़ने पर समय-समय पर ऐप्स डाउनलोड करते रहते हैं लेकिन काम होने पर बाद में हम उन्हें डिलीट करना भूल जाते हैं। जिससे हमारे मोबाइल में बहुत ज्यादा ऐप्स हो जाते हैं। इसी कारण हमारे मोबाइल का स्टोरेज भर जाता हैं।
इसीलिए समय-समय पर मोबाइल में से अनावश्यक ऐप्स हटाते रहें। जिससे आपके मोबाइल का स्टोरेज ज्यादा नहीं भरेगा।
अनावश्यक फाइल्स डिलीट करें
हमारे मोबाइल में कई ऐसी फाइलस होती है जो हमारे कुछ काम की नहीं होती या कई फाइल्स सिर्फ एक बार काम आती हैं। बाद में वह वैसे ही हमारे मोबाइल में पड़ी रहती है। ऐसी अनेक फाइल्स हमारे मोबाइल में होती है। जिनके कारण मोबाइल का स्टोरेज भर जाता है।
इसीलिए अपने मोबाइल में अनावश्यक फाइल्स ना रखें।
ऐप्स का कैशे क्लियर करें
हमारे मोबाइल में तो ऐसे ऐप्स होते हैं जिनका हम बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, युटुब। ज्यादा ऐप इस्तेमाल करने पर उसमें कैशे बढ़ जाता हैं। जिससे ऐप स्लो हो जाता है और ऐप की साइज बढ़ जाती हैं।
इसी कारण समय पर ऐप्स का कैशे क्लियर करना बहुत आवश्यक हैं।
ऐप्स का कैशे कैसे क्लियर किया जाता है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिएं।
- स्टेप 1: मोबाइल की होम स्क्रीन पर जाएं।
- स्टेप 2: जिस ऐप कैशे क्लियर करना है उसे सिलेक्ट करें।
- स्टेप 3: अब इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

- स्टेप 4: नीचे स्क्रोल करके storage पर क्लिक करें।

- स्टेप 5: अब clear cashe पर क्लिक करें।

ऐसे ही करके सभी ऐप्स का कैशे क्लियर करें।
गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करें
गूगल ड्राइव एक क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म है। कई बार हमारे मोबाइल में ऐसा डाटा होता है जिसे हम डिलीट नहीं कर सकते वह हमारे लिए महत्वपूर्ण होता है लेकिन इससे हमारे मोबाइल का स्टोरेज भर जाता हैं। इसके लिए हम गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करके उसमें डाटा सेव करके रख सकते हैं।
यह एक क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म होने के कारण इसमें डाटा सुरक्षित रहता है और हम जब चाहे मोबाइल में उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
गूगल ड्राइव में डाटा सेव करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिएं।
गूगल फोटोज का इस्तेमाल करें
आप गूगल फोटोज का इस्तेमाल करके उसमें आपके मोबाइल में मौजूद सारे फोटो अपलोड करके सेव कर सकते हैं। जिससे आपके मोबाइल में मौजूद फोटोस कम हो जाएंगे और आपके मोबाइल का स्टोरेज खाली हो जाएगा। गूगल फोटोस भी अपने फोटो सेव करने के लिए एक सुरक्षित प्लेटफार्म हैं। जब चाहे हम उन्हें अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐप्स क्लियर करते रहे
हम आजकल अनेक दोस्त एवं रिश्तेदारों से चैट करते रहते हैं। कई लोग बहुत ज्यादा चैटिंग करते हैं। जिससे उनके मोबाइल का स्टोरेज भर जाता हैं। समय-समय पर अनावश्यक चैट क्लियर करने से आपके मोबाइल का स्टोरेज ज्यादा नहीं भरेगा।
फोटो की साइज कम करें
फोटो की साइज कम करना भी मोबाइल का स्टोरेज खाली करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। फोटो खींचने पर हम उसे एडिट करते हैं। एडिट करने के बाद फोटो की साइज ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे हमारे मोबाइल में अनेक फोटोस होते हैं। अगर आप फोटो की साइज कम करोगे तो आपके मोबाइल का स्टोरेज ज्यादा नहीं भरेगा।
इस लेख के माध्यम से आपने जाना की Mobile ka storage kaise khali kare ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग रोजाना पढ़ें।