मोबाइल पर कवर लगाना सही हैं या गलत, जानें इसके फायदे और नुकसान | Mobile par cover lagaye ya nahi

Mobile par cover lagaye ya nahi: मोबाईल आजकल लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं। मोबाईल हमारे जरुरत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका हैं इसीलिए मोबाइल को सुरक्षित रखना जरुरी हो जाता हैं। मोबाइल को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी हैं इसीलिए सभी लोग मोबाइल पर कवर लगाते है। इस लेख में हम आपको मोबाइल पर कवर लगाने के फायदे और नुकसान बताने वाले हैं।

मोबाइल पर कवर लगाने से मोबाइल सुरक्षित रहता हैं। अगर मोबाइल हाथ से गिर जाये तो ज्यादा नुकसान नहीं होता इसी के साथ मोबाइल अनेक बाहरी संकटों से बचा रहता है इसीलिए हम लोग मोबाइल पर कवर लगाते हैं।

Mobile par cover lagaye ya nahi

आज हम इस लेख के माध्यम से जानने वाले है की मोबाइल पर कवर लगाने के फायदे और नुकसान क्या हैं।

मोबाइल पर कवर लगाने के फायदे

मोबाइल सुरक्षित रहता हैं

मोबाइल के लिए उसकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण होती हैं इसीलिए मोबाइल पर कवर लगाना जरुरी हो जाता हैं। इससे मोबाइल अनेक खतरों से बचा रहता हैं। कवर लगाने के बाद मोबाइल हमारे हाथ से गिरने पर टूटता नहीं हैं।

स्क्रेच से बचता हैं

हम अक्सर मोबाइल किसी भी जगह पर रख देते हैं। इसी वजह से मोबाइल पर स्क्रेच पड़ना यह मामूली बात हैं। जिससे मोबाइल ख़राब दिखने लगता हैं और मोबाइल का इम्प्रेशान डाउन हो जाता हैं इसीलिए मोबाइल पर कवर लगाना बहुत जरुरी हो जाता हैं।

यह भी पढ़ें:

अब आपका मोबाइल होगा दुगनी तेजी से चार्ज, बस ये सेटिंग का लो

गिरने पर ज्यादा नुकसान नहीं होता

अक्सर हमारे हाथ से हड़बड़ी में मोबाइल निचे गिर जाता हैं। जिससे मोबाइल टूटने की संभावना रहती हैं। जिससे मोबाइल का बैक पैनल भी टूट सकता हैं। जिससे आपको बड़ा नुकसान झेलना पड सकता हैं।

अगर आपने मोबाइल पर कवर लगाया हुआ है तो आपका मोबाइल गिरने पर ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

कैमरा सुरक्षित रहता है

मोबाइल हाथ से गिरने पर मोबाइल के कैमरे का नुकसान होने की संभावना बढ़ सकती हैं। मोबाइल गिरने या हाथ से छुटने पर कैमरा डैमेज हो सकता हैं। कैमरा मोबाइल का सबसे मह्त्वपूर्ण घटक होता हैं। आजकल कैमरा से हम अनेक फोटो और विडियोज निकालते रहते हैं। जिसके लिए मोबाइल का कैमरा सुरक्षित रहना बहुत जरुरी हैं।

मोबाइल पर कवर लगाने से मोबाइल का कैमरा डैमेज नहीं होता और हमारा बड़े नुकसान से बचाव होता हैं। कैमरा डैमेज होने पर अगर आप मोबाइल बेचने जाओगे तो भी आपको कम कीमत मोबाइल बेचना पड़ सकता हैं।

डिस्प्ले ज्यादा डैमेज नहीं होता

मोबाइल गिरने पर मोबाइल चाहे जिस भी साइड से गिरा हो मोबाइल का डिस्प्ले डैमेज होने की संभावना बढ़ जाती हैं। ज्यादा जोर से गिरने पर डिस्प्ले उड़ जाता हैं। ऐसे में आपको मोबाइल के लिए बड़ा खर्चा करना पड़ता हैं इसीलिए मोबाइल पर कवर डालना जरुरी हैं।

मोबाइल पर कवर लगाने के नुकसान

मोबाइल गर्म हो जाता है

मोबाइल पर कवर लगाने के बाद हम जब भी मोबाइल का इस्तेमाल करते है मोबाइल में हीट पैदा होती हैं और मोबाइल कवर की वजह से मोबाइल से बाहर निकलती हुई हीट ठीक से बाहर नहीं निकल पाती इसीकारण मोबाइल गर्म हो जाता हैं।

मोबाइल पर अगर कवर ना हों तो मोबाइल से हीट ठीक से बाहर निकल जाती है और मोबाइल ज्यादा गर्म नहीं होता।

बैक पैनल ख़राब हो जाता है

जब हम मोबाइल में लगातार कवर लगाते है तो मोबाइल का बैक पैनल ख़राब हो जाता हैं। उसपर धब्बे दिखने लगते हैं। जिसके कारण मोबाइल ख़राब दिखने लगता हैं। लगातार कवर लगाने और मोबाइल से निकलती हुई हीट के कारण यह धब्बे दिखने लगते हैं।

मोबाइल स्लो चार्ज होता है

मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के बाद गर्म हो जाता हैं। ऐसे में अगर उसपर हमने कवर लगाया हुआ हों तो मोबाइल ज्यादा गर्म हो जाता हैं और स्लो चार्ज होने लगता हैं।

अगर आप मोबाइल पर कवर लगाकर रखते हों तो कम से कम मोबाईल चार्जिंग करते समय तो मोबाइल से कवर हटा दें। जिससे आपका मोबाइल जल्दी चार्ज होगा।

मोबाईल का डिज़ाइन छुप जाता है

आजकल मोबाइल की कम्पनिया मोबाईल के लिए एक से बढ़कर एक बेहतर डिज़ाइन निकाल रही हैं। जिससे मोबाईल मार्केट में ज्यादा चलें। ऐसे में अगर हम मोबाइल के उपर कवर लगाते है तो मोबाइल की डिज़ाइन छूप जाती है और लोग हमारे मोबाइल की डिज़ाइन नहीं देख पाते।

मोबाइल कवर के लिए पैसे लगते है

जब हम मोबाइल के लिए कवर खरीदते है तो उसके लिए पैसे लगते है। मोबाईल के कवर समय समय पर ख़राब होते रहते है जिससे हमारा खर्चा बढ़ जाता हैं। अगर आप मोबाईल पर नहीं लगाओगे तो आपके यह पैसे बच जायेंगे।

मोबाइल पर कवर लगाने के अपने कुछ फायदे भी है और नुकसान भी हैं। आप ऊपर दिए पॉइंट्स पढ़कर तय कर लें की मोबाइल पर कवर लगाना है या नहीं‌।

अगर आपके हाथ से मोबाइल बार बार गिरता रहता है तो आपके लिए मोबाइल पर कवर लगाना ही सही होगा।

इस लेख के माध्यम से आप जान सकते हों की Mobile par cover lagaye ya nahi यह लेख अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर करें जिससे उन्हें भी यह जानकारी पढ़कर फायदा होगा और ऐसी ही जानकारी समय समय पर अपने मोबाईल पर प्राप्त करने के लिए हमारा ब्लॉग रोजाना पढ़ें।

Leave a Comment