क्या आपके मोबाइल में भी प्ले स्टोर नहीं चल रहा, तो जानें इसे ठीक करने के तरीके | Play store nahi chal raha hai

Play store nahi chal raha hai: प्ले स्टोर का नाम आपने सुना ही होगा क्योंकि कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए हमें प्ले स्टोर की जरुरत होती हैं। प्ले स्टोर की मदद से हम सुरक्षित तरीके से अपने मोबाइल में कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने पर मोबाइल में वायरस नहीं आता। कुल मिलाकर यह एक सुरक्षित ऐप डाउनलोड करने के लिए

हमारे मोबाइल में Play store nahi chal raha hai तो इसके अनेक कारण हो सकते हैं लेकिन हमें इन कारणों के बारे में जानना आवश्यक हैं की मोबाइल में प्ले स्टोर क्यों नहीं चल रहा है और इसे कैसे ठीक किया जाएं।

Play store nahi chal raha hai

नेटवर्क चेक करे

सबसे पहले तो आपके मोबाइल मोबाइल में नेटवर्क आ रहा है या नहीं यह चेक करें। कई बार कुछ प्रॉब्लम की वजह से मोबाईल में नेटवर्क नहीं आता। कई बार हम ऐसी जगह पर होते हैं जहां पर नेटवर्क कम होता है या नहीं होता। ऐसी स्थिति में आपके मोबाइल में play store nahi chal raha hai तो मोबाइल में नेटवर्क है या नहीं यह देखें।


इंटरनेट कनेक्शन चेक करे

कई बार हमारे मोबाइल का इंटरनेट कनेक्शन बंद रहता हैं। ऐसी स्थिति में हम जब प्ले स्टोर ओपन करते हैं तो प्ले स्टोर नहीं चलता इसीकारण प्ले स्टोर नहीं चल रहा है तो इंटरनेट कनेक्शन ऑन है या नहीं यह देखें। अगर ऑफ है तो उसे ऑन करें।

यह भी पढ़ें:

यह हो सकती है आपके मोबाइल में व्हाट्सऐप में ना चलने की 10 वजह

स्टोरेज खाली करे

अगर आपके मोबाइल में play store nahi chal raha hai तो इसका कारण मोबाइल का स्टोरेज फूल होना भी हो सकता है। मोबाइल का स्टोरेज भर जाने पर मोबाइल के प्रोसेसर पर लोड करता है और मोबाइल ठीक से नहीं चलता। मोबाइल ऐप चलने लगता है। इसी के साथ उसमें कोई ऐप्स काम नहीं करते। इसी कारण मोबाइल का स्टोरेज खाली करें जिससे आपके मोबाइल में प्ले स्टोर चलने लगेगा।

प्ले स्टोर का कैशे क्लियर करे

अगर आप प्ले स्टोर का ज्यादा इस्तेमाल करते हो तो प्ले स्टोर में कैशे बढ़ गया होगा। कैशे बढ़ जाने पर ऐप ठीक से काम नहीं करता। हम जिसे आपका जितना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उसमें उतना ही कैशे बढ़ जाता है इसीलिए आपको प्ले स्टोर का कैशे क्लियर करना होगा जिससे आपके मोबाइल में प्ले स्टोर चलने लगेगा।

सर्वर चेक करे

एखाद बार प्ले स्टोर का सर्वर डाउन हो सकता है। इसीके कारण आपके मोबाइल play store nahi chal raha hai यह प्रॉब्लम आ सकती है। इसलिए कुछ देर इंतजार करें उसके बाद फिर से प्ले स्टोर चलाकर देखें। अगर सर्वर डाउन है तो कुछ देर बाद ठीक हो जाएगा और आपके मोबाइल प्ले स्टोर चलने लगेगा।

नीचे हमने आपको हमारे आर्टिकल का एक लिंक दिया है उसे पर क्लिक करके आप मोबाइल का स्टोरेज खाली करने के अनेक तरीकों के बारे में पता लगा सकते हों।

मोबाइल में बार बार आ रहा स्टोरेज फुल का मैसेज? जानें मोबाइल में स्टोरेज फ्री करने के सही तरीके

मोबाइल अपडेट करे


मोबाइल अपडेट करना मोबाइल की सेहत के लिए बहुत आवश्यक होता है। अगर आप समय-समय पर मोबाइल अपडेट नहीं करते तो मोबाइल में अनेक प्रॉब्लम्स आने लगती हैं। मोबाइल अपडेट करने से मोबाइल में आने वाले बग्स क्लियर हो जाते हैं।

Play Store nahi chal raha hai to मोबाइल अपडेट करें। जिससे आपके प्ले स्टोर में कुछ प्रॉब्लम होगी तो मोबाइल अपडेट करने के बाद प्ले स्टोर चलने लगेगा।

फोन रिस्टार्ट करें

मोबाइल फास्ट चलाने के लिए भी मोबाइल रीस्टार्ट करना जरूरी होता हैं। मोबाइल रीस्टार्ट करने से मोबाइल में चल रही सारी प्रक्रिया बंद होकर फिर से शुरू हो जाती हैं। जिससे मोबाइल फास्ट चलने लगता है। अगर आपने बहुत दिन से मोबाइल रीस्टार्ट नहीं किया तो मोबाइल लैग भी कर सकता हैं।

Play store nahi chal raha hai तो मोबाइल स्टार्ट करें। जिससे प्ले स्टोर चलने लगेगा।

फैक्ट्री रीसेट करे

ऊपर दिए सारे तरीके आजमाने के बाद आपके मोबाइल में play store nahi chal raha hai तो आपके पास एक ही ऑप्शन है और वह है फैक्ट्री रिसेट करना। ट्रैक्टर रिसेट करने से मोबाइल में मौजूद पूरा डाटा मिट जाता है इसीलिए फैक्ट्री सेट करने से पहले पूरे डाटा का बैकअप जरूर लें।


फैक्ट्री रीसेट करने के बाद मोबाइल नये जैसा चलना लगता हैं और इससे आपके प्ले स्टोर ना चलने की प्रॉब्लम भी फिक्स हो सकती हैं।

इस लेख में हमने आपको play store nahi chal raha hai तो प्रॉब्लम को कैसे फिक्स करें इसके बारे में बताया है। ‌ अगर आपको पहले महत्वपूर्ण के साथ जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी मदद हों।

Leave a Comment