रिज्यूम बनाना सीखें, है बहुत आसान | Resume kaise banaye

resume kaise banaye: हर इन्सान को अपने जीवन में कुछ न कुछ मुकाम हासिल करना होता हैं. इसके लिए उसे काम की जरुरत होती हैं. आज के समय में हमें नौकरी के लिये रिज्यूम की आवश्यकता होती हैं. रिज्यूम नोकरी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. रिज्यूम से नोकरी मिलने में आसानी होती हैं. इसीकारण इस लेख में हम आपको रिज्यूम बनाने का आसान तरीका बताने वाले हैं.

रिज्यूम आपके लिए फर्स्ट इम्प्रेशान का काम करता हैं. नियुक्ता आपको सम्बंधित नोकरी के लिए रख रहे या नहीं यह आपके रिज्यूम पर बहुत ज्यादा निर्भर करता हैं. इसीलिए एक आकर्षक रिज्यूम बनाना आपका कर्तव्य हैं. जिससे आपको नोकरी मिलने में आसानी हों.

Resume kaise banaye

मोबाइल से Resume kaise banaye

resume builder

  • स्टेप 1: सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके Resume Builder ऐप ओपन करें
  • स्टेप 2: अब Create पर क्लीक करें
Resume kaise banaye
  • स्टेप 3: Personal details में आपका पूरा नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर डालें. निचे अपनी फोटो ऐड करें.
Resume kaise banaye
  • स्टेप 4: अब Education में अपने शैक्षणिक परिचय दें जिसमें स्कूल, कॉलेज का नाम, मार्क्स के बारे में लिखें.
Resume kaise banaye
  • स्टेप 5: अब Experience सेक्शन में अपने करिअर के बारें में लिखें
  • स्टेप 6: नीचे Skills में अपने स्कील्स के बारें में लिखें. अपने स्कील ली लेवल सेट करें. आपके पास जो स्कील है उसके बारें में इसमें जानकारी दें.
  • स्टेप 7: Projects में आपने अगर पहले कोई कोई प्रोजेक्ट बनाएं हुए है तो उसके बारें में लिखें.
  • स्टेप 8: अब View CV पर क्लीक करें.
Resume kaise banaye
  • स्टेप 9: अब Download पर क्लीक करें.
Resume kaise banaye

अब आपका रिज्यूम बनकर तैयार हैं.

यह भी पढ़ें:

ईमेल आईडी कैसे बनाएं, स्टेप बाय स्टेप

कंप्यूटर से Resume kaise banaye

carrier.io/app

  • स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके वेबसाइट ओपन करें
  • स्टेप 2: अब Create my resume पर क्लीक करें
  • स्टेप 3: अब अपने रिज्यूम के लिए कोई अच्छासा फॉर्मेट चुनें
  • स्टेप 4: अब अपना नाम और अपनी ईमेल आयडी डालें.
  • स्टेप 5: अब Create my resume पर क्लीक करें
  • स्टेप 6: अब Personal details में कांटेक्ट डिटेल्स, एड्रेस, जन्मतिथि, देश का नाम, शहर का नाम यह सब जानकारी डालें. इसी के साथ अपना एक प्रोफशनल फोटो डालें
  • स्टेप 7: अब Education में अपनी शैक्षणिक जानकारी डालें जैसे- स्कूल, कॉलेज नाम, शहर का नाम, कितने साल तक पढाई की
  • स्टेप 8: अब यहापर अनेक स्कील्स दी होगी उनमें से अपनी स्कील चुनें और अपनी स्कील के बारें में जानकारी लिखें अगर आपको और स्कील्स ऐड करनी है तो Add more skills पर क्लीक करें.
  • स्टेप 9: Professional summary में आप क्यों इस पद के लिए पात्र हैं इसके बारें में अच्छे से तीन- चार लाइन्स लिखें.
  • स्टेप 10: अब Finish पर क्लीक करें.
  • स्टेप 11: अब डाउनलोड पर क्लीक करें

अब आपका रिज्यूमे आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो चूका हैं.

Resume क्यों बनाया जाता हैं

  • रिज्यूम नोकरी के लिए आवेदन करने हेतु बनाया जाता हैं.
  • आपको नोकरी मिलने में रिज्यूम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं.
  • नियुक्ताओं को नोकरी के लिए सही व्यक्ति ढूंढने में मदत होती हैं.

Resume के फायदे

  • रिज्यूम विभिन्न नोकरियों के लिए उपलब्ध होता हैं.
  • अपनी क्षमता दिखने का यह एक अच्छा साधन हैं.
  • रिज्यूम के कारण नोकरी मिलने में मदद होती हैं

CV और Resume में क्या फर्क होता हैं

  • रिज्यूम 1 से 2 पेज का होता हैं जबकी सीवी 2 से 10 पेज का होता हैं.
  • रिज्यूम में सिर्फ महत्वपूर्ण और केन्द्रित जानकारी दी जाती हैं जबकि सीवी में संक्षिप्त जानकारी दे जाती हैं.
  • रिज्युम नोकरी के लिए बनाया जाता हैं और सीवी शैक्षणिक, चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है.

इस लेख में हमने आपको Resume kaise banaye इसके बारें में जानकारी दी हैं. अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के सत्रह शेयर करना ना भूलें.

Leave a Comment